लेखनी प्रतियोगिता -13-Oct-2022
पत्थरों पर लिखी कहानी है
परम्परा ये बहुत पुरानी है
श्रद्धा विश्वास की अटल पूंजी
हर सुहागन की जिंदगानी है।
पति की लंबी उम्र की खातिर
व्रत रखूंगी भगवान को मनाऊंगी
आंच आयी सुहाग पर जो मेरे
मृत्युदूतों से भी लड़ जाऊंगी।
ये व्रत ये विश्वास कोई आम नहीं
नारी से ईश्वर के रिश्तों को बताता है
कैसे दुनिया को चलाने वाला
अपने बच्चों से हार जाता है।
जैसे सावित्री को सत्यवान मिले
माता सीता और श्रीराम भगवान मिले
मेरे प्रीतम हर जन्म में ही तू
यूं ही मुझसे हर बार आन मिले।
।
Suryansh
20-Oct-2022 06:42 AM
बेहतरीन सृजन
Reply
Raziya bano
14-Oct-2022 04:23 PM
Bahut khub
Reply
Muskan khan
14-Oct-2022 03:36 PM
Well done ✅
Reply